Agra News: गढ़ी में तनाव बरकरार, पुलिस तैनात
कासगंज। थाना ढोलना क्षेत्र के गढ़ी गांव में दो दिन पूर्व रात के समय किसान यूनियन स्वराज और किसान यूनियन हलधर के गुटों के बीच मारपीट, फायरिंग और पथराव की घटना के बाद गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव बरकरार है। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सतर्कता के लिहाज से गांव में पुलिस पिकेट और क्यूआरटी तैनात किया गया है। शुक्रवार की रात को गांव में विवाद की स्थित उत्पन्न होने पर पुलिस पहुंच गई थी। तभी से पुलिस की लगातार तैनात है। क्योंकि दोनों गुटों के नेेताओं के घर पास पास हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। दोनों गुट आमने सामने न आ जाएं। रविवार को भी थाना पुलिस ने पूरे गांव में भ्रमण किया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस की टीमें लगातार भ्रमणशील भी रहीं। रात में भी पुलिस का पहरा बरकरार है। सीओ अजीत सिंह ने बताया किया गांव में दो पक्षों में तनाव होने के बाद से पुलिस सतर्क है। थाना ढोलना पुलिस को जहां तैनात किया गया वहीं क्यूआरटी पुलिस भी लगाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:38 IST
Agra News: गढ़ी में तनाव बरकरार, पुलिस तैनात # #KasganjNews #TensionPersistsInGarhiVillageAfterDisputeBetweenTwoGroupsOfFarmers #SubahSamachar