Varanasi: गंगा किनारे टेंट सिटी में गूंजेगी शहनाई, बैंड बाजा के साथ आएगी बरात, 13 को PM मोदी करेंगे लोकार्पण

वाराणसी में गंगा के सुरम्य तट पर सज रही टेंट सिटी में शहनाई की गूंज के साथ बरात भी पहुंचेगी। सात जन्मों के बंधन के उत्सव के लिए बैंक्वेट हॉल बनकर तैयार हो गया है। इसमें एक हजार मेहमानों के कार्यक्रम के लिए पूरी व्यवस्था होगी। शादी समारोह सहित अन्य आयोजन के लिए बुकिंग करने पर टेंट सिटी में ही खानपान की व्यवस्था और सजावट आदि की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को ठहरने के लिए कॉटेज भी मुहैया कराया जाएगा। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण के लिए तैयार हो रही टेंट सिटी को सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। थीम बेस्ड शादी व अन्य समारोह के आयोजन के लिए भी यहां बुकिंग शुरू कर दी गई है। अब तक 50 से ज्यादा लोग बैक्वेंट हॉल की बुकिंग के लिए पूछताछ कर चुके हैं। हालांकि बैक्वेंट हॉल की बुकिंग 13 जनवरी को उद्घाटन के बाद ही शुरू की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: गंगा किनारे टेंट सिटी में गूंजेगी शहनाई, बैंड बाजा के साथ आएगी बरात, 13 को PM मोदी करेंगे लोकार्पण #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #TentCityVaranasi #VaranasiNews #TentCity #Lci1 #SubahSamachar