Tent City varanasi: अर्चकों के साथ सैलानी खुद करेंगे गंगा आरती, सुबह-ए-बनारस की छटा का उठाएंगे आनंद
पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ने वाली टेंट सिटी के सैलानियों को 15 जनवरी से गंगा तट पर प्रवास के दौरान अनूठा अनुभव प्राप्त होगा। रेत पर बसने वाली टेंट सिटी में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी होगी। पर्यटक खुद मां गंगा की आरती कर सकेंगे। गंगा आरती पर्यटकों को न सिर्फ सुखद एहसास कराएगी, बल्कि उन्हें एक नया अनुभव देगी। सुबह और शाम सुरसरि की आराधना होगी। गंगा पार बस रही टेंट सिटी के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह यानी 22 से 26 जनवरी के बीच की बुकिंग फुल हो चुकी है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को नौका विहार के जरिये काशी विश्वनाथ धाम ले जाया जाएगा। वहां उन्हें काशीपुराधिपति के दर्शन की सुविधा दी गई है। बुकिंग में एक दिन और दो रात के पैकेज की सबसे ज्यादा मांग है।नौका विहार कर सकेंगे। काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों के सामने बस रही टेंट सिटी 15 जनवरी 2023 से शुरू करने की तैयारी है। काशी के बदलते स्वरूप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। तंबुओं में प्रवास करने वाले सैलानी काशी की प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छठा के एहसास भी कर सकेंगे। सैलानियों के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। इसके लिए सांस्कृतिक संध्या के साथ पैकेज घोषित करने की तैयारी है। गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के सामने 100 हेक्टेयर में टेंट सिटी बसाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 11:36 IST
Tent City varanasi: अर्चकों के साथ सैलानी खुद करेंगे गंगा आरती, सुबह-ए-बनारस की छटा का उठाएंगे आनंद #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #TentCityVaranasiVlog #VaranasiSmartCity #VaranasiNews #SubahSamachar