Bareilly News: पुस्तकालय में दीमक... किताबें चुका रहीं अव्यवस्था की कीमत

बरेली। शहर की पहचान बरेली कॉलेज का पुस्तकालय बदहाल है। यहां किताबों का रख-रखाव तक सही से नहीं हो रहा है। इस अव्यवस्था की कीमत किताबें चुका रही हैं। गर्ग संहिता, त्रिकदर्शनम् सहित कई अन्य महत्वपूर्ण और संग्रहणीय किताबों को दीमक नष्ट कर चुके हैं। एक बड़े हिस्से में रखी अन्य किताबें भी चपेट में हैं। कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते, ज्ञान का यह भंडार तेजी से मिट्टी में मिल रहा है। हालात यह है कि पुस्तकालय में रखी कई पुस्तकें न तो पढ़ने लायक रह गई हैं और न ही देखने लायक। पुस्तकालय में लगभग 75,000 पुरानी किताबें और 1,200 पत्रिकाएं मौजूद हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद इनमें से ज्यादातर वर्तमान में पढ़ाए जा रहे नए कोर्सों के अनुरूप नहीं रह गईं। इस वजह से विद्यार्थियों ने यहां आना कम कर दिया। विद्यार्थियों के न आने से रख-रखाव में भी लापरवाही बरती जाने लगी। विद्यार्थियों से पुस्तकालय शुल्क लेने के बावजूद, किताबों को नमी, अंधेरे और धूल भरे वातावरण में छोड़ दिया गया है। एक शिक्षक ने बताया कि पुस्तकालय में कुछ किताबें 50 साल पुरानी भी रखी हुई हैं। दीमक ने उन्हीं किताबों को निशाना बनाया है।यहां रखी कई किताबों के पन्नों और लकड़ी के रैक को दीमक ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। बचाव के लिए किताबों को समय-समय पर धूप दिखाने, नेफ्थलीन बॉल्स रखने या केमिकल ट्रीटमेंट (फ्यूमिगेशन) कराने जैसे बुनियादी उपाय भी नहीं किए जा रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पुस्तकालय में दीमक... किताबें चुका रहीं अव्यवस्था की कीमत #TermitesInTheLibrary...BooksArePayingThePriceForTheMess #SubahSamachar