Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद प्रयागराज से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 350 से ज्यादा आरक्षित टिकट निरस्त

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में भी उसका असर दिख रहा है। बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, प्रयाग, रामबाग, झूंसी, सूबेदारगंज, नैनी , प्रयागराज संगम स्थित रिजर्वेशन काउंटर में काफी संख्या में लोग अपने टिकट निरस्त कराने के लिए पहुंचे। इस दौरान दिन भर में ही 350 से ज्यादा टिकट सिर्फ जम्मू रूट के ही निरस्त हुए। इसमें ऑन लाइन रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या 70 फीसदी से ज्यादा की रही। रेलवे के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रयागराज जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर से ही जम्मू के 29 आरक्षित टिकट निरस्त हुए। रेलवे अफसरों का कहना है कि 04 मई से 15 जून 25 तक जम्मू के लिए इस बार काफी अच्छी बुकिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर के माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि टिकट निरस्तीकरण की संख्या अभी और बढेगी। वर्तमान समय काउंटर टिकट के मुकाबले ऑन लाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। तकरीबन 70 से 80 फीसदी ऑन लाइन टिकट ही बुक होते हैं। फिलहाल पहलगाम हादसे की वजह से बुधवार को 350 से अधिक आरक्षित टिकट ऑन लाइन एवं काउंटर टिकट निरस्त होने का अनुमान लगाया गया है। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि टिकट निरस्तीकरण के वास्तविक आंकड़े सेंटर फॉर रेलवे इनफारमेशन सिस्टम (क्रिस) से जारी होंगे। आज कितने टिकट निरस्त हुए उसकी वास्तविक संख्या सात दिन बाद मालूम होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद प्रयागराज से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 350 से ज्यादा आरक्षित टिकट निरस्त #CityStates #Prayagraj #TerrorAttack #TerrorAttackNews #Pahalgam #SubahSamachar