हैरान कर देगा हत्याकांड: किन्नर की वेशभूषा पहनाकर सजाया और बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर लाश नदी में फेंकी
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 43 वर्षीय अनिल कुमार पांडे को पहले किन्नर की वेशभूषा पहनाकर सजाया गया, फिर बेरहमी से मौत के घाट उतारकर शव को हिरवारा नदी में फेंक दिया गया। बुधवार को जब शव नदी में तैरता मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सीधी जिले के मड़वास निवासी अनिल पांडे के रूप में हुई है, जो कटनी में साइकिल स्टैंड संचालित करता था। पुलिस के अनुसार, अनिल 6 अक्टूबर की सुबह सीधी से कटनी घर का सामान लेने आया था, लेकिन उसके बाद से लापता हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो दिन बाद जब हिरवारा नदी से उसका शव बरामद हुआ तो परिवार और स्थानीय लोग हैरान रह गए। सूचना मिलते ही एनकेजे थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई शायपाल ने बताया कि शव किन्नर की पोशाक और शृंगार में मिला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की हत्या की आशंका मानकर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-गोलियां बरसाकर किडनैप की गई गर्भवती महिला को जंगल में छोड़ा, रिश्ता तोड़ने से नाराज था बदमाश मृतक के चाचा धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह घर के काम से सीधी आया हुआ था और कटनी लौटते समय यह वारदात हुई। परिजनों ने इस मौत को रहस्यमय बताते हुए निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह घटना किसी षड्यंत्र या आपराधिक साजिश का नतीजा हो सकती है। स्थानीय लोग भी इस घटना से दहशत में हैं। किन्नर वेशभूषा में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर हत्यारे ने इस रूप में क्यों सजाया और हत्या के पीछे असल मकसद क्या था फिलहाल इस रहस्यमय हत्या, आत्महत्या या अन्य सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 11:36 IST
हैरान कर देगा हत्याकांड: किन्नर की वेशभूषा पहनाकर सजाया और बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर लाश नदी में फेंकी #CityStates #Crime #Katni #MadhyaPradesh #MpNews #KatniNews #SubahSamachar