Bihar News: दरभंगा में आवारा कुत्तों का आतंक, 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच में इलाज जारी

दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में 7 वर्षीय आशीष कुमार पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे के मुंह और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया। घायल के पिता देव नारायण यादव ने बताया कि उनका बेटा सुबह फूल तोड़ने गया था, तभी आवारा कुत्तों के झुंड में से एक कुत्ता उस पर टूट पड़ा। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन ने बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और पहले किरतपुर पीएचसी ले गए, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। आशीष चौथी कक्षा में पढ़ता है और परिवार में सबसे छोटा है। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले बताया गया कि पिछले महीने बहादरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर गांव में भी इसी तरह के कुत्तों के हमले में विनोद पासवान की बेटी आरुही कुमारी की मौत हो गई थी। डीएमसीएच के पीएसएम विभाग में रोजाना करीब 35-40 ऐसे मरीज आते हैं, जिनको कुत्ता, बंदर या अन्य जानवरों ने काटा होता है। लेकिन कई महीनों से सीरम की कमी के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है और उन्हें खुले बाजार से महंगी कीमत पर सीरम खरीदनी पड़ रही है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई पत्र अधीक्षक और सरकार को भेजे जा चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: दरभंगा में आवारा कुत्तों का आतंक, 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच में इलाज जारी #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #SubahSamachar