Kurukshetra News: शाहाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, लोग भयभीत

शाहाबाद। शहर में लावारिश कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हर गली-मोहल्ले, वार्ड और चौक पर कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि अब आवारा कुत्ते पैदल चलने वालों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने लगे हैं। हर माह कुत्ते काटने के 12 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है। रात्रि के समय झुंडों में घूमते कुत्तों का शोर शहरवासियों की नींद हराम कर रहा है। शाहाबाद नगरपालिका रोड, डेहा कॉलोनी रोड, सुभाष नगर, किशनगढ़ रोड, रेलवे रोड, हुड्डा सेक्टर, हाउसिंग बोर्ड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, लाडवा रोड सहित ऐसा शायद ही कोई इलाका हो जहां लावारिश कुत्तों का जमावड़ा न हो। बस स्टैंड और जीटी रोड पर भी इनका आतंक देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले जीटी रोड पर मारकंडा मंदिर के पास एक आवारा कुत्ते ने एक मीडिया कर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद से नागरिकों में गुस्सा है और लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: शाहाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, लोग भयभीत #TerrorOfStrayDogsInShahabad #PeopleScared #SubahSamachar