ISI के इशारे पर पंजाब में आतंकी हमला: बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े इनपुट मिले, जीशान व हैप्पी ने रची साजिश

पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान मनोरंजन कालिया की कोठी पर सोमवार देर रात करीब एक बजे हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमले को पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग के इशारे पर अंजाम दिया गया है। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही दबोच लिया है। दोनों मौसेरे भाई हैं। वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान जालंधर के सुभाना रोड के रहने वाले रविंदर कुमार और भार्गव कैंप के सतीश उर्फ काका के रूप में हुई है। अर्पित शुक्ला ने बताया कि कालिया के घर हमले की साजिश पाकिस्तान के इशारे पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वॉन्टेड जीशान अख्तर और हैप्पी पासिया ने रची है। इसमें आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े इनपुट भी मिले हैं। सीपी जलंधर ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एनआईए व अन्य एजेंसियां भी धमाके की जांच में जुट गई हैं। वहीं धमाके की खबर सुनने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर मनोरंजन कालिया का हाल जाना। इसके अलावा सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत सभी पार्टियों के नेता कालिया के घर पहुंचे। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना भाजपा नेता के घर हुआ ग्रेनेड अटैक उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा में बैठे-बैठे कालिया की कोठी में ग्रेनेड फेंकता है जो कुछ देर के बाद फटता है। धमाके से पूर्व मंत्री के आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए, जमीन में गड्ढा हो गया। घटना के बाद रात को ही डीसीपी जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों व कमिश्नर धनप्रीत कौर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर फाेरेंसिक टीमों को बुलाया और जांच की। भाजपा का विरोध प्रदर्शन, नेताओं ने जाना हाल मनोरंजन कालिया ने पुलिस को बताया कि वे घर के भीतर थे। जोरदार धमाके की आवाज सुनी तो ऐसा लगा जैसे ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ है। मुलाजिमों ने बताया कि ग्रेनेड अटैक हुआ है। अपने नेता पर हुए हमले के विरोध में भाजपा ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री सोमप्रकाश, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, सांसद सतनाम संधू कालिया के निवास पर पहुंचे। वहीं, सरकार की तरफ से मंत्री मोहिंदर भगत, कल्चर विभाग के सलाहकार दीपक बाली, आप के सीनियर प्रवक्ता पवन टीनू, आप विधायक रमन अरोड़ा भी उनके घर पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कालिया से फोन पर बात कर जानकारी ली और कहा कि वह इस मामले में काफी गंभीर हैं। पार्टी व सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ISI के इशारे पर पंजाब में आतंकी हमला: बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े इनपुट मिले, जीशान व हैप्पी ने रची साजिश #CityStates #Punjab #Chandigarh #PunjabAttack #LatestNewsOfPunjabToday #SubahSamachar