Delhi Blast: भारत में कौन दे रहा था आतंक के डॉक्टरों को तबाही के लिए पैसा? डायरी में मिले 30 से अधिक नाम-नंबर
हरियाणा के जिला फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से शुरू हुए सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल को फंडिंग हवाला नेटवर्क के जरिये पहुंच रही थी। ये फंडिंग हवाला नेटवर्क के जरिये ही यूनिवर्सिटी से पकड़े गए और अभी भागे हुए डॉक्टरों तक पहुंचाई जा रही थी। खुफिया विभाग के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डॉक्टरों के बैंक खातों की ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। उनके खातों में बीते कुछ महीनों के दौरान हुई ट्रांजेक्शन को चेक किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:47 IST
Delhi Blast: भारत में कौन दे रहा था आतंक के डॉक्टरों को तबाही के लिए पैसा? डायरी में मिले 30 से अधिक नाम-नंबर #CityStates #Faridabad #DelhiBlast #AlFalahUniversity #LalQuila #JaishEMohammed #Terrorist #Hawala #SubahSamachar
