खुलासा : कनाडा व सिंगापुर के आकाओं से ग्रुप में कॉलिंग करता था आतंकी लजर, रिमांड पर लेगी पुलिस

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने वाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह से पूछताछ में और भी कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आतंकी लजर के आका कनाडा और सिंगापुर में बैठे हैं। इनसे वह इंटरनेट कॉलिंग पर ग्रुप में बात करता था। एसटीएफ को लजर के मोबाइल फोन पर कई चैटिंग मिली है, जांच में पता चला है कि यह चैटिंग कनाडा में बैठे आकाओं की है। इसके अलावा उसके मोबाइल से कई बार इंटरनेट कॉलिंग का रिकॉर्ड भी मिला है। यह कॉल कनाडा से आती थी। थोड़ी देर बातचीत के बाद कॉल को सिंगापुर में बैठे कुछ और आकाओं के साथ जोड़ दिया जाता था। यानी, इन सभी के बीच ग्रुप पर कॉलिंग होती थी। बहरहाल, एसटीएफ की टीम ने मोबाइल फोन के सभी डाटा को संग्रह कर लिया है। जिसे आगे की जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि लजर के मोबाइल फोन पर मिले चैटिंग में महाकुंभ को लेकर भी आकाओं से बातचीत करने के तो तथ्य मिले हैं, लेकिन ऑडियो कॉल पर इन लोगों की आपस में क्या बातचीत हुई है, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खुलासा : कनाडा व सिंगापुर के आकाओं से ग्रुप में कॉलिंग करता था आतंकी लजर, रिमांड पर लेगी पुलिस #CityStates #Prayagraj #LajarMasih #GroupCalling #BabbarKhalsaNews #SubahSamachar