पकड़ा गया हमलावर बाघ: उमरिया के मानपुर परिक्षेत्र में फैला रहा था दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ पिंजरे में कैद
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम खिचकिड़ी में दहशत फैलाने वाले बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ लिया है। रविवार को बाघ को गढरोला गांव के पास देखा गया था, जहां उसने एक जानवर का शिकार किया था, इसी दौरान गश्ती दल ने बाघ को देखा और डॉ. नितिन गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया। बाघ के परीक्षण में वह स्वस्थ्य पाया गया, जिसके बाद उसे कोर क्षेत्र के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं, बाघ के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं। बाघ लंबे समय से रिहायशी इलाके में दहशत फैला रहा था, वहीं बाघ के हमले में बीते दिनों एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक की जान चली गई थी। घटना के बाद से ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का अमला बाघ के रेस्क्यू करने में जुटा था करीब छह दिनों से रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी गांव में ही कैंप लगाकर बाघ की तलाश में जुटे थे और हाथियों के दल, पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन, पिंजरा और सुरक्षा श्रमिकों के पैदल गश्ती दल के सहयोग से तलाश में जुटे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 12:58 IST
पकड़ा गया हमलावर बाघ: उमरिया के मानपुर परिक्षेत्र में फैला रहा था दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ पिंजरे में कैद #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar