Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जल्द ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर (खरबपति) बन सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने एक नया पे पैकेज पेश किया है, जिसके तहत मस्क को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा मिल सकता है। नए वेतन पैकेज में प्रस्ताव दिया गया है कि अगर कंपनी के सभी लक्ष्य पूरे हो जाते हैं, तो मस्क को कंपनी के कुल 12 प्रतिशत शेयर मिलेंगे। यह भी पढ़ें -Small Car GST:1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें यह भी पढ़ें -Big Cars GST:बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:35 IST
Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना #Automobiles #National #ElonMusk #Tesla #ElectricVehicles #SubahSamachar