Tesla Roadster: आठ साल बाद भी नहीं आई टेस्ला रोडस्टर, लेकिन अब भी हो रही बुकिंग, जानें क्या है वजह
Tesla (टेस्ला) की Roadster (रोडस्टर) इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का इंतजार अब आठ साल लंबा हो चुका है। साल 2017 में एलन मस्क ने इस कार को पेश किया था और वादा किया था कि 2020 तक इसे डिलीवर किया जाएगा। लेकिन अब तक इसकी एक भी यूनिट ग्राहकों तक नहीं पहुंची है। इस दौरान, टेस्ला ने Model Y (मॉडल वाई) और Cybertruck (साइबरट्रक) जैसी कई चर्चित कारें लॉन्च कर दीं। लेकिन रोडस्टर का भविष्य अब भी अनिश्चित बना हुआ है। इसके बावजूद, टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट अभी भी इस कार की बुकिंग ले रही है। और इसके लिए 50,000 डॉलर (करीब 43 लाख रुपये) की एडवांस पेमेंट मांगी जा रही है। यह भी पढ़ें -Suzuki Avenis and Burgman:नए इंजन और रंगों के साथ अपडेट हुए सुजुकी के दो स्कूटर, जानें डिटेल्स यह भी पढ़ें -Porsche Taycan Facelift:पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट RWD हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:24 IST
Tesla Roadster: आठ साल बाद भी नहीं आई टेस्ला रोडस्टर, लेकिन अब भी हो रही बुकिंग, जानें क्या है वजह #Automobiles #National #ElectricVehicles #TeslaRoadster #ElonMusk #SubahSamachar