2025 Tesla Model Y : विरोध प्रदर्शनों के बीच, टेस्ला ने अमेरिका में 2025 मॉडल वाई किया लॉन्च

Tesla (टेस्ला) ने अमेरिका में अपने टेक्सास और फ्रीमोंट स्थित फैक्ट्रियों में 2025 Model Y (2025 मॉडल वाई) की पहली डिलीवरी शुरू कर दी है। एलन मस्क की अगुवाई वाली इस इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने नई Model Y की डिलीवरी के दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। टेस्ला के डिजाइन प्रमुख फ्रांज वॉन होल्झाउजेन समेत कई बड़े अधिकारियों ने Model Y के नए मालिकों को बधाई दी। टेस्ला के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट ने इस मौके पर पोस्ट किया, "गिगा टेक्सास और फ्रीमोंट फैक्ट्री में नई Model Y की पहली डिलीवरी का जश्न!" मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Model Y अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, जिसकी 3,73,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




2025 Tesla Model Y : विरोध प्रदर्शनों के बीच, टेस्ला ने अमेरिका में 2025 मॉडल वाई किया लॉन्च #Automobiles #National #ElectricVehicles #Tesla #TeslaCars #SubahSamachar