Tesla in India: भारत में टेस्ला की धूम नहीं! इसकी वजह कीमत या मस्क का है असर?

टेस्ला का भारत में जितनी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, यह उतना बड़ा धमाका साबित नहीं हुआ। जुलाई में लॉन्च के बाद कंपनी को अब तक सिर्फ 600 कारों की ही बुकिंग मिल पाई है, जोकि अपेक्षाओं से काफी कम माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सूत्रों ने बताया कि भारत से मिले ऑर्डर्स की संख्या टेस्ला की खुद की उम्मीदों के मुकाबले बहुत कम है। दुनिया भर में टेस्ला ने साल की पहले छमाही में लगभग हर चार घंटे में 600 ऑर्डर डिलीवर किए। यह भी पढ़ें -2026 Kawasaki Ninja ZX-6R:2026 कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tesla in India: भारत में टेस्ला की धूम नहीं! इसकी वजह कीमत या मस्क का है असर? #Automobiles #National #ElectricVehicles #Tesla #ElonMusk #SubahSamachar