Ghaziabad: दुहाई से मेरठ रोड तिराहा तक हुआ टेस्टिंग ट्रायल, पांच किमी गति से चली रैपिड रेल

रैपिड रेल के प्राथमिकता खंड पर दुहाई डिपो से मेरठ रोड तिराहा स्टेशन पर पहली टेस्टिंग ट्रायल किया गया। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने दुहाई डिपो से मेरठ रोड तिराहा स्टेशन तक 25 केवीए ओएचई लाइन को चार्ज किया। ऐसे में पहली बार एलिवेटेड ट्रैक पर रैपिड रेल पांच किमी की गति से दौड़ी। आने वाले दिनों में दूसरे में मेरठ रोड तिराहा स्टेशन से साहिबाबाद तक 25 केवीए ओएचई लाइन को चार्ज किया जाएगा। बिजली की लाइन के परीक्षण के बाद पूरे खंड पर मुख्य ट्रायल रन की शुरुआत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: दुहाई से मेरठ रोड तिराहा तक हुआ टेस्टिंग ट्रायल, पांच किमी गति से चली रैपिड रेल #CityStates #Ghaziabad #RapidRailTestingTrial #RapidRailMeerut #RapidRailGhaziabad #SubahSamachar