Naga Chaitanya: नागा चैतन्य ने अपनी 25वीं फिल्म की साइन? NC24 के बाद करेंगे किशोर की फिल्म
नागा चैतन्य ने फिल्म तंडेल में अपने शानदार अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म उनके करियर की 100 करोड़ रुपये कमाने वाली हिट फिल्म रही और इस फिल्म से उनके फिल्मी करियर को एक नई दिशा भी मिली। कथित तौर पर नागा जल्द ही डेब्यू डाइरेक्टर किशोर के साथ अपनी 25वीं फिल्म की घोषणा करने वाले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:25 IST
Naga Chaitanya: नागा चैतन्य ने अपनी 25वीं फिल्म की साइन? NC24 के बाद करेंगे किशोर की फिल्म #SouthCinema #National #Thandel #NagaChaitanya #Kishore #SubahSamachar