Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के खिलाफ ठाणे में FIR दर्ज, डिप्टी सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी का आरोप
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत सोमवार को ठाणे के डोंबिवली पुलिस स्टेशन में एक शिवसेना पदाधिकारी द्वारा की गई थी। मामले मेंपुलिस ने मंगलवार को बताया कि कामरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि शिवसेना पदाधिकारी ने एक ऑनलाइन लिंक पर शिंदे के खिलाफ अपमानजनक वीडियो क्लिप देखी, जिसमें कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में रिकॉर्ड किए गए अपने शो के दौरान शिंदे पर देशद्रोहीजैसे कटाक्ष किए थे। यह टिप्पणी 2022 में शिवसेना के विभाजन को लेकर की गई थी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। ये भी पढ़ें:-Kunal Kamra: 'मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश', कुणाल कामरा ने नया वीडियो जारी करके फिर शिवसेना पर कसा तंज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ बता दें कि कामरा की इस टिप्पणी और पैरोडी गाने के कारण शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप रविवार को स्टूडियो में तोड़फोड़ की। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। साथ ही पुलिस ने खार इलाके में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। सोमवार को 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी। ये भी पढ़ें:-Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के बयान पर बवाल जारी, उद्धव के बाद अब आदित्य ठाकरे ने भी किया कॉमेडियन का बचाव क्या है मामला 36 साल स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे का नाम लिए बिना उनके राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक भूचाल का भी हवाला दिया था। कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की थी। इसमें शिंदे को बिना उनका नाम लिए 'गद्दार' कहा गया था। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले बनाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:53 IST
Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के खिलाफ ठाणे में FIR दर्ज, डिप्टी सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी का आरोप #IndiaNews #National #KunalKamra #KunalKamraControversy #EknathShinde #Maharashtra #Thane #FirRegistered #SubahSamachar