Meerut News: दो वाहनों को टक्कर मार सड़क पर पलटी थार

सड़क पर लगा जाम, वाहनों का हटवाते समय लाल कुर्ती थानाध्यक्ष हुए जख्मीमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रुड़की रोड पर एक थार दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गई। टक्कर लगने से दो राहगीर और कार चालक घायल हो गए। घटना के बाद जाम लग गया। वाहनों का हटाते समय लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेंद्रपाल सिंह जादौन भी जख्मी हो गए। सोमवार दोपहर रुड़की रोड पर जीरा माइल्स की ओर से तेजगति से आ रही थार ने पीछे से एक क्रेटा कार और एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मारी। इसके बाद वह चिराग स्कूल चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। थार के पलटते ही पीछे व सामने आ रहे वाहन सवारों ने तेजी से ब्रेक लगा दिए। हादसे में थार कार चालक हापुड़ चुंगी निवासी शब्बीर और दो राहगीर घायल हो गए। सूचना पर सदर बाजार व लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया इसी दौरान लालकुर्ती थानाध्यक्ष हरेंन्द्र पाल सिंह जादौन के हाथ में चोट लगने से वह भी जख्मी हो गए। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस ने थार कार चालक की डाॅक्टरी कराने के बाद उसको हिरासत में लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया है। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दो वाहनों को टक्कर मार सड़क पर पलटी थार #TharOverturnedOnTheRoadAfterHittingTwoVehicles #SubahSamachar