Fatehpur News: राम देवालय में भव्य प्रकटोत्सव के साथ शुरू हुई 15 दिवसीय रामलीला

किशनपुर। कस्बे में शुक्रवार रात राम देवालय मंदिर में भगवान राम के प्रकटोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इससे 15 दिवसीय प्राचीन रामलीला का शुभारंभ हुआ।भगवान विष्णु के अवतार के रूप में राजा दशरथ के घर प्रकट हुए राम और उनके अनुज लक्ष्मण की नगरवासियों ने पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था और प्रसाद वितरण के साथ भक्ति का माहौल बना रहा।असली स्वर्ण आभूषणों और मुकुट, चक्र, कमल दल के साथ भगवान राम की छवि श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करती रही। नगरवासियों ने कीर्तन के माध्यम से भक्ति की गूंज बढ़ाई।राम-लक्ष्मण का अभिनय करने वाले दोनों बालक राम देवालय मंदिर में रामलीला समाप्ति तक रहेंगे। रामलीला अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि दो दिन बाद मेला रामलीला मैदान में आयोजित होगा। इस मौके पर धनंजय सिंह, छोटू सिंह, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur News: राम देवालय में भव्य प्रकटोत्सव के साथ शुरू हुई 15 दिवसीय रामलीला #The15-dayRamlilaBeganWithAGrandCelebrationAtTheRamTemple. #SubahSamachar