Ayodhya News: रामलला के दर्शन कर समाप्त की 1500 किलोमीटर की यात्रा
अयोध्या। गुजरात के वापी स्थित अंबे माता मंदिर से दौड़ते हुए दो धावक 15 फरवरी की शाम अयोध्या पहुंचे। दोनों ने 1500 किलोमीटर की यह यात्रा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी को शुरू की थी। धावक उज्जवल ड्रोलिया व संजय शुक्ला ने रविवार को छह किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रामलला के दर्शन किए।उज्जवल बताते हैं कि प्रत्येक दिन 60 किलोमीटर की दौड़ लगाते हुए 25 दिनों में अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य हासिल किया। कहा एक भी दिन वह पैदल नहीं चले। यह यात्रा उनके लिए न केवल एक शारीरिक चुनौती थी, बल्कि श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रदर्शित करने का एक तरीका भी था। गुजरात के वापी से पैदल दौड़ लगाते हुए दो धावक उज्ज्वल ड्रोलिया व संजय शुक्ला का मकबरा स्टेडियम में समाज सेवी सुप्रीत कपूर व रोटरी क्लब ग्रेटर ने दोनों धावको का स्वागत किया गया। सुप्रीत कपूर ने बताया कि आज की पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। स्वागत समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी,नीरज सिंघल, पार्थ अग्रवाल, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:12 IST
Ayodhya News: रामलला के दर्शन कर समाप्त की 1500 किलोमीटर की यात्रा #The1500KilometerJourneyEndedAfterVisitingRamlala #SubahSamachar