Panipat News: पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागा आरोपी

पानीपत। कैथल जिले के शहर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में आरोपी ने नाम बदलकर पानीपत के पते पर पासपोर्ट बनवा लिया। इसके बाद वह विदेश चला गया। ये हत्या जून 2024 को हुई थी। राज्य अपराध शाखा गुरुग्राम की एसआईटी ने इस मामले की जांच की तो यह खुलासा हुआ। आरोपी पानीपत जिला के रेरकलां गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ राज्य अपराध शाखा में तैनात डीएसपी की शिकायत पर पानीपत सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। राज्य अपराध शाखा गुरुग्राम के डीएसपी विवेक चौधरी ने सदर थाना पानीपत में इस संबंध में केस कराया है। उन्होंने बताया कि 19 जून 2024 को कैथल के शहर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें रेरकलां निवासी निवासी शिवम को भी आरोपी बनाया गया था। इस मामले की जांच राज्य अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया कि शिवम राठी को ओमपाल के नाम से भी जाना जाता है। टीम ने गहनता से जांच की तो पता चला कि उसकी दसवीं के प्रमाणपत्र के अनुसार उसका नाम ओमपाल है। आरोपी ने आरटीए पानीपत से दो ड्राइविंग लाइसेंस जारी करा रखे हैं। जिसमें एक ओमपाल और एक शिवम के नाम से जारी हुआ था। इसके बाद उसने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर पासपोर्ट भी बनवा लिया। बताया जा रहा है कि पासपोर्ट बनने के बाद वह विदेश चला गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। थाना सदर प्रभारी सुरेश ने बताया कि आरोपी शिवम ने अपनी जन्म तिथि और नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद वह विदेश चला गया है। एसआईटी के पत्र के आधार पर ओमपाल उर्फ शिवम के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत केस दर्ज कर लिया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागा आरोपी #TheAccusedFledAbroadAfterMakingAPassport #SubahSamachar