Kangra News: चिट्टा तस्करी मामले में आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा

धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला के रामनगर में चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपी शुभम चौधरी को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड स्वीकृत किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में पकड़े गए अन्य चिट्टा तस्करों से आरोपी का संपर्क था। पुलिस सभी संभावित कड़ियों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि रविवार को रामनगर में सरकारी विभाग से जुड़े एक निजी वाहन से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। इस वाहन को आरोपी चरान खड्ड निवासी शुभम चौधरी चला रहा था। वह इससे पहले भी शाहपुर थाना में चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ मामला दर्ज है। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने कहा कि मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: चिट्टा तस्करी मामले में आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar