Ratlam News: हत्या के आरोपी ने किया भागने का प्रयास, पुलिस फायरिंग में पैर में लगी गोली, थाना प्रभारी भी घायल
सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी ने दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के पैर पर वार कर झूमझटकी कर पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर फायर किया, जिससे उसके एक पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं आरोपी के वार करने और उसे पकड़ने के प्रयास में थाना प्रभारी अनुसार यादव भी घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि 23 और 24 नवंबर की दरमियानी रात पीएंडटी कॉलोनी से लगे मालवा नगर में निवासरत सेवानिवृत्त शिक्षिका 68 वर्षीय सरला धनेतवाल पति स्व. दुर्गालाल धनेतवाल की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी तथा जेवर लूट कर ले गया था। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआईटी गठित कर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अलग-अलग टीमें मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को हत्या में शामिल आरोपी सागर मीणा निवासी नागदा (उज्जैन) और दो अन्य आरोपियों के बारे में सुराग मिला था। आरोपी सागर मीणा के झाबुआ की तरफ भागने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम उसकी तलाश में गई थी। पुलिस उसे झाबुआ जिले से हिरासत में लेकर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रतलाम ला रहा थी। तभी उसने झाबुआ रोड पर रावटी थाना क्षेत्र के रानीसिंग और मथूरी बीच पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस का वाहन रुकवाया। वाहन रुकते ही उसने टीम में शामिल दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के पैर पर वार कर उन्हें धक्का दिया तथा पिस्टल छिनने व भागने की कोशिश की। वह पिस्टल छीन कर भागते समय पुलिस टीम पर फायर न कर सके, इसके लिए पुलिस ने आत्मरक्षा पर उसके पैर पर फायर किया। ये भी पढ़ें-काम का दबाव या बीमारी 10 दिनों में छह बीएलओ की मौत, परिजन बोले- एसआईआर ने ली जान आरोपी सागर मीणा कै बायें पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसी बीच पुलिसकमिर्यों ने उसे दबोच लिया तथा वाहन में बैठाया। वहीं धक्कामुक्की में थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए। पुलिस टीम तत्काल थाना प्रभारी अनुराग यादव व आरोपी सागर मीणा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और अन्य पुलिस अधिकारी भी आधी रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे तथा घायल आरोपी सागर मीणा और थाना प्रभारी अनुराग यादव के स्वास्थ्य तथा घटना के बारे में जानकारी ली। उधर, मंगलवार शाम उज्जैन जोन के आईजी उमेश जोगा ने रतलाम पहुंचकर घटना स्थल देखा था तथा जल्द से जल्द गुत्थी सुलझाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जल्द करेंगे पूरे मामले का खुलासा, एसपी अमित कुमार एसपी अमित कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दो दिन पहले सीनियर सीटिजन (महिला) की हत्या व लूट की वारदात हुई थी। उक्त मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए दो दिन से टीमें लगी हुई थी। जो सुराग मिले थे, उसके आधार पर कुछ लोगों को राउंड अप किया गया था। आरोपी सागर को भी हिरासत में लिया गया था। उसने पुलिस हिरासत से भागने तथा पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास किया। सेल्फ डिफेंट में पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया है।थाना प्रभारी अनुराग यादव को भी काफी चोट आई है। एसआईटी व विवेचक को जल्द अग्रिम कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। यह है मामला सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेतवाल छह साल पहले ग्राम धराड़ स्थित सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त हुई थी। वह मालवा नगर में अकेले रहती थी। उन्हें शहर में अन्य क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ 24 नवंबर 2025 की सुबह विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन जाना था, लेकिन उसके पहले ही रात में उनकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। रिश्तेदार उज्जैन जाने के लिए सुबह जब घर पहुंचे तो उनका खून से सना शव बाथरूम में मिला था तथा उनके शरीर पर पहने जेवर व मोबाइल फोन भी गायब था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:07 IST
Ratlam News: हत्या के आरोपी ने किया भागने का प्रयास, पुलिस फायरिंग में पैर में लगी गोली, थाना प्रभारी भी घायल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ratlam #RetiredTeacherMurdered #SagarMeena #AttemptedEscapeFromPoliceCustody #StationIn-chargeInjured #AccusedShot #RatlamMurderCase #RobberyAndMurder #SarlaDhanetwal #SitInvestigation #SubahSamachar
