UP: प्रेमिका की सहेली पर हमले के आरोपी ने सिपाही की बंदूक छीनकर किया भागने का प्रयास, हुई मुठभेड़
अंबेडकरनगर के टांडा में प्रेमिका की सहेली पर जानलेवा हमला करने वाला असगर निवासी छज्जापुर उत्तर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। बृहस्पतिवार को सिरफिरे असगर ने टाण्डा नगर में कमरे पर जा रही अपनी प्रेमिका की सहेली पर उस्तरे से हमला कर दिया था। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। असगर को पुलिस कोतवाली ले जा रही थी तभी उसने सिपाही की बंदूक लेकर भागने का प्रयास किया और जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो फायर करने लगा। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी फायर किया और एक गोली असगर के पैर में लगी जिसके बाद पुलिस घायल हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:02 IST
UP: प्रेमिका की सहेली पर हमले के आरोपी ने सिपाही की बंदूक छीनकर किया भागने का प्रयास, हुई मुठभेड़ #CityStates #Lucknow #AmbedkarNagar #AmbedkarNagarNews #CrimeInAmbedkarNagar #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar