Kushinagar News: मंदिर में हंगामा मचाने का आरोपी भेजा गया जेल, पीएम सीएम को दे रहा था गाली

तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के बहुरिया टोला में हनुमान सरोवर के तट पर स्थित शिव रामजानकी मंदिर में हंगामा मचाने वाले युवक को रविवार को जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व शनिवार की देर रात तुर्कपट्टी थाने में पहुंचे एसपी ने आरोपी से पूछताछ की थी। आरोप के अनुसार, शनिवार की शाम बरवा राजापाकड़ के लाला टोटा निवासी सद्दाम, मंदिर परिसर में घुस गया और तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बैठा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई और मंदिर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। देर शाम सीओ सदर उमेश चंद्र भट्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी धवल जायसवाल देर रात थाने पहुंचे और आरोपी युवक से पूछताछ की। प्रधान के प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद की तहरीर पर आरोपी पर धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिक तनाव फैलाने, पीएम-सीएम को गालियां देने, मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रविवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर व आरोपी के घर पुलिसकर्मी तैनात रहे। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: मंदिर में हंगामा मचाने का आरोपी भेजा गया जेल, पीएम सीएम को दे रहा था गाली #CityStates #Kushinagar #TheAccusedOfCreatingRuckusInTheTempleWasSentToJail #AccusedOfCreating #RuckusInTemple #SentToJail #CrimeNewsGorakhpur #KushinagarNews #कुशीनगरसमाचार #LatestKushinagarNews #SubahSamachar