Bareilly News: बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी ट्रेन की चपेट में आया, मौत

फरीदपुर। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी शाहजहांपुर के तिलहर में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया या फिर किसी तरह ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है।फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की बच्ची विगत मंगलवार शाम को गली में खेल रही थी। पड़ोस के रहने वाले 44 वर्षीय द्रोनपाल ने उसे पकड़ कर अपने घर में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर होने के बाद भी बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे आरोपी के घर से खोज निकाला। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी द्रोनपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। उसके बाद पुलिस गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागता घूम रहा था। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के तिलहर में शुक्रवार शाम आरोपी ट्रेन की चपेट में आ गया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां की पुलिस ने उसे शाहजहांपुर के जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। यह आत्महत्या है या हादसा। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी ट्रेन की चपेट में आया, मौत #TheAccusedOfRapingAGirlWasHitByATrainAndDied #SubahSamachar