Kanpur: थानाध्यक्ष तलब तो अगले दिन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चार्जशीट से निकाल दिए थे दो अभियुक्तों के नाम

कानपुर में हत्या के मुकदमे में वांछित चल रही महिला अभियुक्त को कोर्ट में पेश न करने पर गुरुवार को अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह ने पनकी थानाध्यक्ष को ही तलब कर लिया। आदेश जारी होने के अगले ही दिन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में 28 जनवरी 2024 को शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या हो गई थी। इसमें कथित वकील संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो अब भी जेल में ही बंद है। पुलिस ने सिर्फ संजीव के खिलाफ ही चार्जशीट कोर्ट भेजी थी। एडीजीसी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमे में दो अन्य अभियुक्तों पवन कुमार व संगीता देवी को तलब करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मरने के पहले दयाराम ने भी पवन और संगीता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा लिखाया था। तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने अर्जी मंजूर करते हुए दोनों को तलब कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: थानाध्यक्ष तलब तो अगले दिन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चार्जशीट से निकाल दिए थे दो अभियुक्तों के नाम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar