Dewas News: सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस लाइन के एक घर में घुसकर मारा था बड़ा हाथ

जिले में बीते कई दिनों से सूने मकानों में चोरी की वारदातें हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी के मामलों का खुलासा किया है। शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी 9 मार्च को पुरानी पुलिस लाइन स्थित एक शासकीय क्वार्टर में चोरी की घटना हुई थी। बीएनपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा ड्यूटी पर गए थे, तभी एक अज्ञात चोर ने घर में पीछे की दीवार कूदकर प्रवेश किया और गेट तोड़कर अंदर घुस गया। आरोपी ने 20 हजार रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 305(ए), 331(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। ये भी पढ़ें-छतरपुर के गांव से आंबेडकर की मूर्ति चोरी. दो दिन पहले ही लगाई थी, पुलिस तलाश करने में जुटी सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश उर्फ नाना पिता खेमाजी भील (निवासी गलच्या बस्ती, ग्राम हामूखेड़ी, जिला उज्जैन) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। मूल्यवान सामान जब्त सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी के पास से 3 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये है। कुल 2 लाख 33 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई। ये भी पढ़ें-81 दिन बाद खुला दिनदहाड़े हुई वारदात का राज, कचरा बीनने वालों ने उड़ाया था 1.20 लाख का माल 27 अपराधों में लिप्त आरोपी जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम में चोरी और अन्य 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। चोरों से जब्त माल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dewas News: सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस लाइन के एक घर में घुसकर मारा था बड़ा हाथ #CityStates #Dewas #MadhyaPradesh #SubahSamachar