Chhatarpur News: भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में चाकू से गोदा था

छतरपुर जिले में भाई की हत्या करने वाले आरोपी को भाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जमीन विवाद में भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बीती रात जिले के नौगांव कस्बे के गर्ल्स स्कूल चौराहा के पास पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने घायल पड़े बृजकिशोर विश्वकर्मा को उपचार के लिए नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें:इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा, मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, दो दिन बाद चलेगी लू पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा परिवार में दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। बीते दिन दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ये भी पढ़ें:भोपाल में खुशीलाल अस्पताल ने तीन साल में 24 महिलाओं को दी संतान सुख की खुशी परिजनों के बयान और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर थाना नौगांव में हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद आरोपी आनंद विश्वकर्मा निवासी नौगांव को गिरफ्तार कर लिया। साथि ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। ये वीडिया भी देखिए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhatarpur News: भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में चाकू से गोदा था #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar