Ajmer Crime: महिला की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी हत्या; जानें
अजमेर जिले के बोराडा थाना पुलिस ने महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 फरवरी 2025 को अजमेर जिले के ग्राम पाण्डरवाडा में हुई थी, जहां 20 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजमेर ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल, डीएसटी टीम और अन्य टीमों को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य जुटाए। मृतका के पिता छोटूलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की गंभीर जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया। जांच के दौरान गोपनीय सूचना और तकनीकी सहायता से यह खुलासा हुआ कि मृतका का पड़ोसी चेतन बलाई (31) उससे एकतरफा प्रेम करता था। हालांकि, मृतका ने उससे दूरी बना ली थी और उससे कोई विशेष लगाव नहीं रखती थी। आरोपी को संदेह था कि मृतका किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध में थी, जिससे नाराज होकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद आरोपी चेतन बलाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया था। फिलहाल, पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और सभी साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे इस घटना से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:33 IST
Ajmer Crime: महिला की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी हत्या; जानें #CityStates #Ajmer #Rajasthan #AjmerNews #AjmerHindiNews #AjmerViralNews #AjmerLatestNews #AjmerCrimeNews #SubahSamachar