Moradabad News: दुकान के काउंटर से नोटों से भरा बैग लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के बाजार गंज स्थित किराना स्टोर से काउंटर से नोटों से भरा बैग लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैग में 3.24 लाख रुपये भी थे हालांकि महिला ने बैग में सात लाख रुपये होने का दावा किया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बारादरी निवासी एकता शर्मा की बाजार गंज में किराना की दुकान है। सोमवार की रात एकता शर्मा दुकान बंद कर रही थी। इसी दौरान एक ग्राहक आ गया। वह ग्राहक को सामान देने लगी। उन्होंने नोटों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे आरोपी ने बैग उठा लिया और भाग गया। सूचना मिलने पर अलर्ट हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसके जरिए आरोपी की पहचान गलशहीद के ईदगाह गली नंबर तीन निवासी जुबैर के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से महिला का बैग बरामद कर लिया है। बैग में 3.24 लाख रुपये हैं। महिला ने सात लाख रुपये बैग में होने की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार शाम आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: दुकान के काउंटर से नोटों से भरा बैग लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार #TheAccusedWhoRanAwayWithABagFullOfNotesFromTheShopCounterWasArrested #SubahSamachar