Roorkee News: प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त किए अवैध निर्माण

लक्सर। मुंडाखेड़ा कलां गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां गांव स्थित तालाब और इसके आसपास की सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा कर अतिक्रमियों ने यहां स्थायी और अस्थायी निर्माण किए थे।तहसीलदार कोर्ट में 122बी के तहत मामला विचाराधीन था। जिस पर पिछले दिनों तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने 47 कब्जाधारकों के विरुद्ध बेदखली के आदेश जारी किए थे। 18 और 19 सितंबर को तहसील प्रशासन और चकबंदी विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर अवैध कब्जों और अतिक्रमण को चिह्नित करने के साथ ही कब्जा धारकों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इस पर छह कब्जा धारकों ने जिलाधिकारी के यहां अपील दायर की थी। इन मामलों में दोबारा जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर भी कब्जे नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई थी। शुक्रवार की सुबह तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। इसके बाद जेसीबी से अवैध कब्जा कर किए गए स्थायी और अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर तालाब और आसपास की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 47 अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जारी किए थे। छह मामलों में दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। अन्य 41 अवैध कब्जों और अतिक्रमण को शुक्रवार को हटा दिया गया।-------मुंडाखेड़ा कलां गांव में कार्रवाई कर तालाब और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। यदि दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- सौरभ असवाल एसडीएम लक्सर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Roorkee News



Roorkee News: प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त किए अवैध निर्माण #RoorkeeNews #SubahSamachar