Una News: अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने प्रशासन फील्ड में उतरा

सड़क किनारे किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं : एडीसीदुकानदाराें को दी अंतिम चेतावनी, एक दर्जन दुकानदारों को नोटिस होंगे जारीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। वीरवार दोपहर को एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में नगर निगम व पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया गया। इसके अलावा बाहर लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड भी नगर निगम ने कर्मचारियों ने उठाए। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना ने सख्त व साफ शब्दों में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को बर्दाश्त न करने की बात कही। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों व अवैध पार्किंग करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने साफ किया कि यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। इस दौरान एक दर्जन दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर आगामी दिनों में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर प्रशासन अब दिन प्रतिदिन सख्त होता नजर आ रहा है। बीते दिनों भी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ऊना ने शहर दौरा कर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी किए थे। वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में टीम ने एनएच किनारे हो रहे अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को हटाया। इस दौरान दुकानदारों को अंतिम वार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त होगा। इसके अलावा नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने पर चालान काटा जाएगा। पुलिस जवानों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला के एमसी पार्क से लेकर रेड लाइट चौक तक सड़क के दोनों तरफ कार्रवाई की गई। पार्किंग में वाहनों को करें पार्क : एडीसीअतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर से कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि वह अपने वाहन कहां पर पार्क करें। इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्किंग के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाई गई हैं। इसके अलावा निजी पार्किंग भी है वहां पर वाहनों को सुरक्षित पार्क किया जा सकता है। कहा कि सड़क किनारे पार्किंग बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं होगी। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब शहर में नहीं होगा। कोट्सवीरवार को शहर में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को लेकर कार्रवाई की गई है। यह प्रक्रिया आगामी दिनों में जारी रहेगी। अब अंतिम बार चेतावनी दे दी गई है। आगे सामान जब्त होगा व अवैध पार्किंग पर सीधा ऑनलाइन चालान किया जाएगा। -महेंद्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने प्रशासन फील्ड में उतरा #TheAdministrationEnteredTheFieldToRemoveEncroachmentAndIllegalParking. #SubahSamachar