Noida News: प्रशासन ने बिल्डर से खरीदारों के 5.30 करोड़ वसूले
यूपी रेरा ने 15 खरीदारों की शिकायत पर जारी की थी डिलिजेंट के खिलाफ आरसीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने डिलिजेंट बिल्डर्स से खरीदारों के 5.30 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं। यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी किया गया था लेकिन बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा था। कंपनी का प्रबंधन बदलने के बाद वसूली हो सकी है। वहीं, खरीदारों का कहना है कि बिल्डर ने कब्जा देना शुरू कर दिया है।आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी कर रहा है ताकि खरीदारों का पैसा दिलाया जा सके। यूपी रेरा ने ग्रेनो वेस्ट स्थित डिलिजेंट बिल्डर्स के खिलाफ भी आरसी जारी की थी। बिल्डर का अंतरिक्ष वैली नाम से प्रोजेक्ट हैं। इनमें से 15 आरसी के 5.30 करोड़ रुपये बकाया थे। तहसील दादरी की टीम के बार-बार नोटिस के बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा था। अब कंपनी को नए प्रबंधन ने संभाला है। इसके बाद बिल्डर ने रुपये जमा करा दिए हैं। वहीं, प्रोजेक्ट के खरीदारों का कहना है कि प्रोजेक्ट में कुल दो टावर हैं जिनमें 316 फ्लैट हैं। बिल्डर ने एक टावर में कब्जा दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:28 IST
Noida News: प्रशासन ने बिल्डर से खरीदारों के 5.30 करोड़ वसूले #TheAdministrationRecovered5.30CroresOfBuyersFromTheBuilder #SubahSamachar