Yamuna Nagar News: एक सितंबर से एजेंसी घरों से उठाएगी कूड़ा, 21 करोड़ में हुआ टेंडर

राजेश कुमार यमुनानगर। नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए नई एजेंसी को हायर कर लिया गया है। एक सितंबर से कूड़ा उठाने का कार्य सफाई एजेंसी करेगी। एजेंसी एक सितंबर से अपना कार्य शुरू कर देगी जो 30 सितंबर 2026 रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में मेयर सुमन बहमनी से बातचीत के बाद इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। कंपनी को घरों से कूड़ा उठान व प्रोसेसिंग का ठेका करीब 21 करोड़ में दिया गया है। पहले से कूड़ा उठा रही एजेंसी की कार्यप्रणाली से पार्षद व शहरवासी खुश नहीं थे। इसलिए सफाई एजेंसी का टेंडर रद्द करने की मांग की जा रही थी।एजेंसी का कूड़ा उठाने का ठेका जून माह में खत्म हो गया था। नया टेंडर न होने से इसी एजेंसी का कार्यकाल दो माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। जिस पर करीब 2.36 करोड़ रुपये खर्च आना है। कूड़ा उठान ठीक से न होने से नाखुश मेयर सुमन बहमनी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंची। जहां पर सीएम की रेट अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई। इसमें पहले से काम कर रही एजेंसी का टेंडर रद्द करके एक सितंबर से नई सफाई एजेंसी काे ठेका देने का निर्णय लिया गया। -------रोजाना निकलता है 250 से 300 मीट्रिक टन कूड़ाजगाधरी व यमुनानगर शहर से रोजाना 250 से 300 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। घरों से निकलने वाले कूड़े को टिप्पर के माध्यम से कैल स्थित ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट में ले जाया जाता है। जहां पर कूड़े को उसकी श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग किया जाता है।--------पार्षदों ने उठान पर उठाए थे सवाल:श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी के खिलाफ दो दिन पहले 11 अगस्त को हुई हाउस की बैठक में भी पार्षदों ने खूब आवाज उठाई थी। सभी 22 निर्वाचित व तीन मनोनीत पार्षदों ने एजेंसी का टेंडर रद्द करने की मांग की थी। पार्षदों ने आरोप लगाया था कि कॉलोनियों में कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। वार्डों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। परंतु एजेंसी अपना काम ठीक से नहीं कर रही। तभी से माना जा रहा था कि अब नगर निगम इस एजेंसी को लेकर कड़ा रूख अपना सकती है। कूड़ा उठान का कार्य ठीक से नहीं करने पर नगर निगम एजेंसी पर डेढ़ करोड़ रुपये की पैनल्टी भी लगा चुकी है। यह पैनल्टी जीपीएस की रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया था। यह पैनल्टी तब लगाई जाती है जब कूड़ा उठान में लगे वाहनों की संख्या कम हो या फिर पूरे कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए जाते। कर्मचारियों के वर्दी में न होने और नियमित कूड़ा उठान न होना भी पैनल्टी लगाने का बड़ा कारण रहा।-------स्वच्छ माहौल देना प्राथमिकता : सुमन बहमनीमेयर सुमन बहमनी ने बताया कि शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ माहौल देना हमारी प्राथमिकता है। पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया गया है। उसी का परिणाम है कि डोर-टू-डोर कचरा उठान का कांट्रेक्ट रद्द किया जा रहा है। नई एजेंसी की नियुक्त होने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी भरोसा दिलाया है कि यमुनानगर जगाधरी के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। डोर टू डोर कचरा उठान का काम लेने वाली नई एजेंसी नए संसाधनों और उपकरणों के साथ काम करेंगी। हर टिप्पर की मॉनिटरिंग होगी। ---------वर्जन:एक सितंबर से घरों से कूड़ा उठाने व प्लांट में प्रोसेसिंग का कार्य पूजा कंसलटेशन एजेंसी करेगी। करीब 21 करोड़ रुपये में एजेंसी को टेंडर दिया गया है। कूड़ा उठान पर जीपीएस से निगरानी रखी जाएगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी रेट अप्रूवल कमेटी में इसे मंजूरी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: एक सितंबर से एजेंसी घरों से उठाएगी कूड़ा, 21 करोड़ में हुआ टेंडर #TheAgencyWillCollectGarbageFromHomesFromSeptember1 #TenderWasDoneForRs21Crore #SubahSamachar