Maharajganj News: वक्फ संशोधन अधिनियम का उद्देश्य गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाना
महराजगंज। वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का लाभ मुस्लिम समाज के गरीब तबके को मिलेगा। इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक संशोधन किया है। वक्फ संशोधन अधिनियम का उद्देश्य गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाना और संपत्ति का दुरुपयोग रोकना है। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कही। वह रविवार को वक्फ सुधार एवं जन जागरूकता अभियान के तहत जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में जमीन के एक-एक इंच का उचित उपयोग होना चाहिए। आयुष मंत्री ने कहा कि अब से वक्फ बोर्ड मनमाने ढंग से किसी भी गांव को वक्फ संपत्ति घोषित नहीं कर पाएंगे। समाज के कुछ लोगों ने वक्फ की संपत्ति से अपना घर भरा। उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह को संपत्ति दान करने के लिए सक्षम होना जरूरी है, लेकिन कांग्रेस ने मुस्लिम वर्ग को समृद्ध, शिक्षित और समर्थ होने ही नहीं दिया। कांग्रेस ने मुस्लिमों का उपयोग केवल वोट बैंक के लिए किया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि नए वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर अब संपत्ति की लूट नहीं होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के बाद गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा। इससे सबका साथ, सबका विकास का संकल्प साकार होगा। उन्होंने कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इस ट्रस्ट पर कुछ लोगों का कब्जा हो गया, जिस कारण इसका लाभ मुसलमानों के सभी वर्गों तक नहीं पहुंच सका।इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक इल्ताफ खान, क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अफरोज आलम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, जिला पंचायत सदस्य टुनटुन खान, डॉ. फरीदा सिद्दीकी, शाहनवाज खान, अब्दुल्ला खान, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला महामंत्री बबलू यादव, प्रधान रहमतुल्लाह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:26 IST
Maharajganj News: वक्फ संशोधन अधिनियम का उद्देश्य गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाना #MaharajganjNews #SubahSamachar