Jodhpur News: जोधपुर में फिर गरमाई 1998 की सियासत, मंत्री जोगाराम पटेल ने की मामले की जांच की मांग
जोधपुर राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से बवाल मचा हुआ है। ऐसे में राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कहा कि 1998 में जो खेल खेला गया था, उस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। दरअसल बुधवार को संसदीय मंत्री पटेल जोधपुर प्रवास पर थे। इस दौरान हाल में एक पूर्व विधायक की किताब जो कि चर्चा में है और खासकर कांग्रेस को लेकर किताब में जो आरोप लगे हैं उनको लेकर संसदीय मंत्री पटेल ने भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उसमें जो तथ्यों के साथ कहा गया है कि 1998 में तत्कालीन सरकार में सरदारपुरा जोधपुर से विधायक रहे मानसिंह देवड़ा को सीट छोड़ने के लिए कहा गया था। इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष उस समय विधायक देवड़ा ने कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला है। उस कार्रवाई को ड्रॉप किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी कायम रख कर विधायक बनना था ऐसे में उस किताब में तथ्यों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को खंडन करना चाहिए या जवाब देना चाहिए। आज दिन तक न तो खंडन किया न ही जवाब दिया है। यह तथ्य उनके संज्ञान में अधिकारियों के संज्ञान में है। उस किताब में जो तथ्य लिखे गए है वो गलत नहीं हो सकते है। ऐसा मामला हमारे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की छवि को धूमिल करने के लिए फोन टेपिंग का आरोप लगाया गया। उनके तथ्य झूठे पाएंगे अब समझौते के लिए चक्कर लगा रहे है। मेरा मानना है कि उस वक्त 1998 में जो खेल खेला गया उसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि यह वही पलटू राम है जो कभी उपराष्ट्रपति के कभी दबाव में काम करने का कह रहे थे। डोटासरा गहलोत व कांग्रेस के नेता केवल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 08:44 IST
Jodhpur News: जोधपुर में फिर गरमाई 1998 की सियासत, मंत्री जोगाराम पटेल ने की मामले की जांच की मांग #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurPoliticalControversy #JogaramPatelStatement #1998CongressControversy #AshokGehlotAllegations #SubahSamachar