Etah News: 20 मिनट जाम में फंसी रही एंबुलेंस
जैथरा। कस्बे में बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे बस स्टैंड के पास जाम लग गया। इसमें एक एंबुलेंस करीब 20 मिनट तक फंसी रही। मरीज व उसके परिजन परेशान होते रहे। एंबुलेंस का चालक लगातार सायरन बजाता रहा, लेकिन निकलने के लिए जगह नहीं मिल सकी। आसपास कोई पुलिस कर्मी भी नहीं था जो व्यवस्था बनाता। करीब 20 मिनट बाद जाम खुला, तब एंबुलेंस निकल पाई। बता दें कि कस्बे के इस मुख्य मार्ग पर कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब जाम न लगता हो। अतिक्रमण की वजह से समस्या गंभीर हो गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:53 IST
Etah News: 20 मिनट जाम में फंसी रही एंबुलेंस #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar