Delhi NCR News: विकास कार्यों के नाम पर गबन की गई राशि की होगी रिकवरी

23.64 लाख की होगी रिकवरी, पूर्व सरपंच व मौजूदा सरपंच पर गबन का आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीपिनगवां। मोहलाका गांव में पूर्व सरपंच नाजिर और मौजूदा सरपंच अरजीना पर विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत कर जांच कराने की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता की मांग पर टीम गठित की गई और गांव जाकर विकास कार्यों की जांच की गई। जांच के बाद खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी पिनगवां ने गबन की गई राशि के रिकवरी के आदेश जारी किए है।शिकायतकर्ता नसीर पुत्र सद्दीक ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच नाजीर और मौजूदा सरपंच अरजीना ने विकास कार्यों के नाम पर सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। कागजों में काम दिखाकर राशि को निकाल लिया और अपने निजी इस्तेमाल में उपयोग किया। उनकी शिकायत पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 119 कार्यों में से 43 कार्यों की जांच करवाई जिनमें ज्यादातर काम फर्जी पाए गए। जांच उच्च अधिकारियों ने की तो पाया गया कि धरातल पर काम नहीं हुआ है, उसके बाद रिकवरी के आदेश जारी हुए हैं। पूर्व सरपंच नाजीर से 16.45 लाख रुपये तथा वर्तमान सरपंच अरजीना से 7.19 लाख रुपये की राशि रिकवर की जानी है। -------विकास कार्यों के नाम पर करीब 17 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया था। जांच के बाद इसकी रिकवरी के लिए आदेश किए गए हैं। रिकवरी जमा ना करने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।-सुरजीत सिंह, खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: विकास कार्यों के नाम पर गबन की गई राशि की होगी रिकवरी #TheAmountEmbezzledInTheNameOfDevelopmentWorksWillBeRecovered. #SubahSamachar