Meerut News: धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

लावड़। बिसौला स्थित राजकीय हाईस्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मेरठ के प्रेसिडेंट रविचंद्रन, वासंती रविचंद्रन रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों कविता, गीत और विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्या रंजना गौतम ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विभिन्न खेल, प्रतियोगिता, कक्षा में स्थान पाने वाले, अनुशासन में रहने वाले, शत प्रतिशत स्कूल में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रजनी रानी, प्रतिभा भारती, पूजा नागर, महेश सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव #TheAnniversaryWasCelebratedWithGreatPomp #SubahSamachar