Bareilly News: सवा तीन करोड़ रुपये से होगा क्षेत्र का विकास

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में सवा तीन करोड़ रुपये लागत के करीब दो दर्जन प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गए। मुख्यातिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बैठक को संबोधित किया। ब्लॉक सभागार में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख किरन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का मुख्यातिथि सांसद छत्रपाल गंगवार, भाजपा नेता सत्येंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी गंगवार ने शुभारंभ किया। पुरानी बैठक की समीक्षा करने के बाद प्रधान और बीडीसी सदस्य पूरन लाल, सत्यपाल, रेखा कश्यप, बबली मौर्य आदि ने सवा तीन करोड़ के करीब दो दर्जन रोड, नाले निर्माण आदि के प्रस्ताव सदन में रखे, जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया। बीडीसी सदस्य पूरन लाल ने मनरेगा कार्य के लगाए गए बोर्ड का मुद्दा उठाया, जिस पर बीडीओ कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। इससे एक मत होकर सभी ने नाराजगी व्यक्त की। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सभी बीडीसी सदस्यों को समझाकर मामला शांत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सवा तीन करोड़ रुपये से होगा क्षेत्र का विकास #TheAreaWillBeDevelopedWithRs3.25Crores #SubahSamachar