Karnal News: एसोसिएशन ने मेधावियों को दी छात्रवृत्ति
करनाल। शहर स्थित रोड़ धर्मशाला में रोड़ कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में अच्छे अंकों से पास हुए छात्र व छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों में राकेश गोलन, रमनीत गोलन, अजीत सिंह, हिताशी, अंकुश, प्रीति देवी, आस्था, संध्या, कनिका, श्रुति,रवीना, अनिशा, चेतन, हृषिता, ओजस्वी कादियान को प्रदान की गई। बच्चों के साथ उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रधान मनोज कुमार रिंडल की अध्यक्षता में और संचालन महासचिव दिनेश खोखर ने किया और मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं फाउंडर सदस्य महेंद्र चौधरी रहे और उनके करकमलों से 15 बच्चों को चैक वितरित करके शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके कार्यकारिणी सदस्य एवं डेलीगेट में सुभाष चौहान, पूर्व प्रधान सूरजभान सिंह, रमेश मैहला, सुल्तान सिंह, पवन कुमार, चंदा सिंह, राम रतन, कृष्ण कुमार गौरा, हृषित कुमार, हरि सिंह मैहला, धर्मेन्द्र सिंह, योगेंद्र कुमार, जगमाल सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:03 IST
Karnal News: एसोसिएशन ने मेधावियों को दी छात्रवृत्ति #TheAssociationGaveScholarshipsToMeritoriousStudents #SubahSamachar