Maharajganj News: हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा वातावरण

पनियरा/बागापार/चिऊटहां। परासखाड़ स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा में शामिल लोग जहां मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे थे, वहीं महिलाएं देवी गीत गाते हुए चल रही थीं। क्षेत्र के उत्साही युवक बैंड बाजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा परसिया, विजयपुर, बरगदवा राजा, फुर्सतपुर बाजार, केवलापुर खुर्द होते हुए रोहिन नदी स्थित चानकी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल की ओर रवाना हो गईं। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान गणेश गुप्ता, जोखन यादव, रामाज्ञा प्रसाद, परमहंस यादव, संदीप जायसवाल, नेवास वर्मा मौजूद रहे।पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमासिन बुजुर्ग में सोमवार को नौ दिवसीय श्रीश्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 501 कन्याएं कलश रोहिनी नदी के भौरावारी घाट पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया। ग्राम प्रधान रुपेश शर्मा ने बताया कि समापन 25 मार्च को मेले के साथ होगा। सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा के ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद, पूर्व प्रधान गजेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान त्रिपुरारी मिश्रा, जनार्दन दास, संदीप चौरसिया मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा वातावरण #MaharajganjNews #SubahSamachar