Ghaziabad News: बदरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत

गढ़मुक्तेश्वर। बंदरों के लगातार हमले से बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है। महिलाएं व बच्चे अकेले घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बावजूद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं।गांव निवासी नरेश शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी, कटीरा, डहरा, अल्लीपुर व आसपास के कई गांवों में कटखने बंदर का आतंक छाया हुआ है। बंदर ने 30 से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी किया। बार-बार शिकायत के बाद ब्लॉक और वन विभाग के अधिकारियों ने मथुरा से कलंदरों की टीम बुलाई। कलंदरों ने तीन दिन क्षेत्र में रुककर दर्जनों बंदर पकड़े। जिनमें कटखने बंदर को भी पकड़ने का दावा किया था। इससे कुछ दिन क्षेत्र में शांति रही। लेकिन, एक बार फिर बंदरों ने ग्रामीणों पर हमले करना शुरू कर दिया है। शनिवार से मंगलवार तक बंदरों ने उनके साथ ही गांव के राजेंद्र और प्रमोद कुमार पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बंदरों के हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं। खासतौर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गाें की चिंता अधिक हो रही है। बंदर रात के समय घरों में घुसकर भी हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। जो परेशानी का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासनिक स्तर से जल्द से जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो मजबूरन उन्हें तहसील मुख्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होना पडे़गा।एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि वन विभाग और ब्लॉक के अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता होने पर दोबारा कलंदरों की टीम बुलाने का भी निर्देश दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad News: बदरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत #TheAttackByTheBadarsHasCreatedPanicAmongTheVillagers #SubahSamachar