Mandi News: इन्ना बड़ियां जो तुड़का लाणा ठेकेदारणिए... पर झूमे दर्शक
मंडी। जिला मुख्यालय के पड्डल मैदान में बुधवार को मांडव्य उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच पर आते ही समूचा पंडाल सीटियों से गूंज उठा। उन्होंने गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद ढोलो रा ढमाका, दरोगा जी, इन्ना बड़ियां जो तुड़का लाणा ठेकेदारणिए, शिल्पा शिमले वालिए, रोहड़ू जाना मेरी आमिए, पहाड़ी बंदे, तेरी शांगरी कुल्लू वाली देई पहाड़ी नाटियों पर खूब धमाल मचाया। उन्होंने लोगों की फरमाइश पर भी गीत प्रस्तुत किए।मांडव्य उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में मंडलायुक्त आरके परूथी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। स्थानीय कलाकारों को भी पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। मशहूर कत्थक नर्तक दिनेश गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से तालियां बटोरी। ब्राधीवीर के उभरते गायक सुशील कुमार ने मुझे तुम से मुहब्बत है, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी आदि गीत प्रस्तुत कर समा बांधा। सुंदरनगर के विवेक मौर्य ने पिया घर आ जाएंगे, आप हमारी जान बन गए, तेरी दीवानी, इश्क तेरा आदि गीतों से वाहवाही लूटी। इसके अलावा संगीत सदन के कलाकारों ने भी लोक संस्कृति आधारित बेहतरीन प्रस्तुति पेश की। इससे पहले नगर निगम के महापौर ने दोपहर को पड्डल में शुरू हुए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मांडव्य महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में झूमते दर्शक। संवाद- फोटो : udhampur news
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 23:57 IST
Mandi News: इन्ना बड़ियां जो तुड़का लाणा ठेकेदारणिए... पर झूमे दर्शक #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
