Noida News: नवरात्र में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 65 करोड़ के कारोबार की आस

नवरात्र के पहले दिन जीएसटी कम होने से दुपहिया वाहन की खरीद में आई तेजीफोटो- 13 संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। शारदीय नवरात्र में ऑटोमोबाइल सेक्टर को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। नवमी तक के लिए विभिन्न नामी कार व बाइक शोरूम पर करीब 65 करोड़ रुपये के वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें करीब 400 कारें व दो हजार से अधिक बाइकें हैं। शोरूम संचालकों को नवमी तक इन वाहनों की डिलीवरी देनी है। नवरात्र के पहले दिन खरीदारों ने 40 कारें व 60 से ज्यादा बाइकों की डिलीवरी ली। जीएसटी की सस्ती हुई दरों ने ऑटोमोबाइल को बूम देने का काम किया।टू-व्हीकल विक्रेता जितेंद्र ने बताया कि वे सोमवार को करीब 15 मोटरसाइकिल की डिलीवरी कर चुके हैं। नवरात्र में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। पहले दिन ही नए वाहन खरीदने के लिए ग्राहक परिवार के साथ एजेंसियों में पहुंच रहे हैं।बधवार ग्रुप के संचालक अमित बधवार ने बताया कि 40 कार, 425 रॉयल एनफिल्ड व 270 बाइकें बुक हैं। इनमें से सोमवार को छह कार व 60 बाइकों की डिलीवरी हो गई है। नवमी तक सभी डिलीवरी होनी है।जीएसटी में हुए बदलावों से मोटरसाइकिल खरीदने वाले ग्राहकों को दस प्रतिशत का फायदा मिल रहा है। पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगती थी जो अब घटकर 18 प्रतिशत हो गई है। इससे वाहन के मूल्य के हिसाब से 10 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है।मोटरसाइकिल खरीदने आए भालौठ निवासी अमित ने बताया कि जीएसटी सुधार से उनको 10 हजार तक का फायदा मिला है। नवरात्र का पहला दिन ही बचत के साथ बढिया हो गया।माता-पिता के साथ स्कूटर खरीदने आए ध्रुव ने बताया कि उनको नवरात्र के पहले दिन ही डिलीवरी लेनी थी। इसलिए पहले दिन ही स्कूटर लेने आ गए। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी लाभ नहीं मिल रहा।-------- पहले दिन 25 स्कूटर बिकेइलेक्ट्रिक व्हीकल विक्रेता नीलम ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन करीब 25 टू-व्हीलर स्कूटर की डिलीवरी हुई। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पहले भी 5 प्रतिशत जीएसटी थी। इसलिए नए जीएसटी नियमों का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लाभ नहीं मिलेगा। नवरात्र के पहले दिन ही वाहन की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों ने 15 दिन पहले ही बुकिंग करा ली थी। स्कूटर पर 12 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नवरात्र में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 65 करोड़ के कारोबार की आस #TheAutomobileSectorExpectsATurnoverOf65CroreRupeesDuringNavratri. #SubahSamachar