अब घर बैठे देखें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स', इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं, क्योंकि यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और शाश्वत चटर्जी ने अभिनय किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:13 IST
अब घर बैठे देखें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स', इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज #Bollywood #Entertainment #National #TheBengalFiles #TheBengalFilesOttRelease #TheBengalFilesOttReleaseDate #VivekAgnihotriFilm #TheBengalFilesOnZee5 #Zee5Streaming #BengalPoliticalDrama #SubahSamachar
