Panipat News: जमीन की बोली 85 हजार अधिक पर छूटी

समालखा। करहंस गांव की पंचायती जमीन की बोली संपन्न हुई। ग्राम पंचायत ने अपनी दस एकड़ पंचायती जमीन को पिछले साले के मुकाबले इस बार 85 हजार रुपये के मुनाफे में ठेके पर छोड़ा है। करहंस गांव के विलेज नालेज सेंटर में बुधवार को सरपंच सुखबीरी की मौजूदगी में पंचायती जमीन की बोली की गई। पंचायत ने दस एकड़ कृषि योग्य जमीन को एक साल के लिए ठेके पर लेने के लिए गांव के दस लोगों ने सुरक्षा के तौर पर राशि जमा कराई थी। पंचायत ने जमीन की बोली शुरू करने से पहले 5-5 एकड़ के दो पट्टे बनाए। पहला पट्टा गांव के किसान सोनू के नाम तीन लाख 30 हजार रुपये में छोड़ा, जबकि पिछले साल इसे सोनू ने तीन लाख दस हजार में छुड़वाया था। पांच एकड़ का दूसरा पट्टा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। जिसे नवीन ने पिछले साल दो लाख 74 हजार में जमीन हथियाने वाले सूरज से 36 हजार रुपये की ज्यादा बोली दी और जमीन को अगले एक साल के लिए अपने नाम किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जमीन की बोली 85 हजार अधिक पर छूटी #TheBidForTheLandWasLeftAt85ThousandRupeesMore #SubahSamachar